Follow @bezubaan_khyaal for more such shayaris

Tags :  feelings distance change bezubaan_khyaal

शीर्षक : दूरियां

Nov 12

जो हमारे करीब होता है, वो अक्सर हमसे किये वादें भूल जाया करता है |
वहीं जो नहीं होता, वो उन्ही वादों पर खरा उतरके दिखता है |
अक्सर हम अपनों के लिए बहुत कुछ कर जाया करते है, इसीलिए कौन है अपना कौन है पराया ये पता लगाना भी जरुरी हो जाया करता है |
अपनों के लिए लिया गया फैसला अगर ठीक तरह से लिया जाये, तो ज़िन्दगी में ख़ुशी उल्लास भर जाता है |
वहीं हो जाये चूक अगर कोई फैसला करने में, तो वही फैसला ज़िन्दगी भर सताया करता है |
अपनों को खुद से दूर होने के लिए कहो तो एक बार जरा ध्यान से सोचना |
क्यूकी जो एक बार चला जाता है, फिर वो कभी पहले जैसा लौट कर वापिस नहीं आया करता है |

Tags :  friendship lonely sadness bezubaan_khyaal

शीर्षक : मेरा पुराना दोस्त

Nov 12

एक ऐसा दर्द जिसमे न हम रो सकते हैं न किसी को बता सकते हैं, इस दर्द में हम सिर्फ अंदर ही अंदर घुटते जाते हैं ||
कभी मेरा भी एक दोस्त था, लेकिन आज वो बदल गया | मुझे दोस्ती का मतलब सिखाता था वो कभी, पर आज खुद दोस्ती का मतलब भूल गया ||
हमें साथ देखकर न बहुत से लोगों की जलती थी | थोड़ा और साथ देता न मेरा यार, तुझे बदलने की इतनी भी क्या जल्दी थी ||
ना वजह बताई न कुछ बस खफा सा हो गया | गलती हुई थी क्या मुझसे कुछ, जो तू अचानक ऐसा हो गया ||
आज भी याद है मुझे जब भी दुखी होता था न मैं, तो वो घंटों बैठकर मेरा दर्द सुनता था | रात हो या दिन हो, उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था ||
आज फिर जरूररत महसूस होती है उसकी मुझे, पर अब वो पहले जैसा नहीं रह गया | मुझे ज़िन्दगी जीना सिखाता था वो कभी, लेकिन उसके बिना जीना सीखना रह गया ||
मुझे नहीं चाहिए कोई और ख़ुशी, मुझे नहीं चाहिए कोई प्यार | इतनी से दुआ है खुदा तुझसे, लौटा दे न मुझे मेरा यार ||

Tags :  friendship true friend forgive bezubaan_khyaal

शीर्षक : सच्चा दोस्त

Nov 12

कुछ अच्छे कर्म जरूर किये होंगे मैंने, जो खुदा ने मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त दिया।
मेरी हर गलती पर समझाया मुझे, पकड़ कर तुम्हारा हाथ हर मुश्किल को आसानी से मैंने है पार किया |
डांटने के वक़्त डांटा, और मुश्किल के समय में साथ तुमने खूब दिया |
हाँ माना गलती बहुत की मैंने, पर तुमने हमेशा ही है मुझे माफ़ किया |
परेशानी तो बहुत आई गयीं जिंदगी में, लेकिन तुमने हर समस्या का समाधान मुझे दिया।
आगे अगर कभी कोई गलती हो जाये मुझसे, तो रूठने की वजाये डांटना और कहना, जा तुझे माफ़ किया |

Tags :  dreams hard work success bezubaan_khyaal

शीर्षक : सपनें

Nov 12

सुबह में देखा हर सपना सच नहीं होता, मैंने अपने ही सपनों को अपनी आंखों के सामने टूटते देखा है।
मत छोर काम्यबी को किस्मत के भरोसे पर, मैने मेहनत के सामने किस्मत को झुकते देखा है।
कर मेहनत इतनी जी तोड़, की कामयाबी को भी झुकाना पड़ जाए सामने तेरे सर।
क्यूकी मैंने मेहनत के सामने, सितारों को भी अपनी जगह छोड़ते देखा है।

Tags :  lost friendship lonely chink bezubaan_khyaal

शीर्षक : दरार

Nov 12

हा हो सकता है कभी कभी हमने आपको रुला दिया,
पर क्या हमारा रिश्ता इतना कच्चा था जो दुनिया के कहने पर आपने हमें भुला दिया | हम तो वैसे भी अकेले ही थे इस दुनिया में |
क्या हुआ अगर आपने हमें इस बात का एहसास दिला दिया ||

Tags :  promise mistake sorry bezubaan_khyaal

शीर्षक : कुछ वादे

Nov 12

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो भूलने पर भी भुलाये नहीं जाते।
कुछ ऐसे वादें कर जाते हैं, जो भूलने पर भी
भुलाये नहीं जाते। वो तो सिर्फ एक सॉरी बोलकर, वहाँ से निकल जाते हैं।
और भुगत्तत्ते तो वो लोग हैं, जो सब कुछ सुनकर भी कुछ कह नहीं पाते।

Tags :  relations remembrance Sadness truth

शीर्षक : रिश्ते

Nov 12

आज फिर उनका खयाल है आया, लगता है जैसे किसीने दुखती नब्त को फिर है दबाया ।
बहुत की कोशिश उन्हें भुलाने की, लेकिन उनकी यादों से मैं पीछा नहीं छुड़ा पाया। हुआ करते थे कभी बेहद ख़ास वो हमारे लिए, लेकिन आज वो किसी और के ख़ास हैं।
नहीं रहा जाता था जिनसे हमारे बिना कभी एक पल भी, आज वो सब कुछ भुलाकर रहते अपने आप में ही मस्त हैं।
सही कहा है किसने की चाहे कुछ क्यों न हो जाये, कुछ ख़ास रिश्तों को इतनी आसानी से ना भुलायें |
हम तो ये कहावत चाह कर भी भूल नहीं पाते, अरे कोई ज़रा ये बात जाकर उन्हें भी तो समझाए।

Tags :  old memories lost time reproach bezubaan_khyaal

शीर्षक : अच्छी यादें

Nov 12

क्या दिन थे वो भी, एक अज़ब सी कहानी थी | कभी वो याद कर लिया
करते थे, तो कभी हम, कुछ ऐसी सी हमारी अंडरस्टैंडिंग थी |
अगर कभी दिन में व्यस्त रहते थे, तो अकसर रात को बातें होती थीं|
कोई दिन बिना बात किये गुज़र जाये, ये बस हमारी एक कल्पना होती थी ||
अगर ना बात हो किसी दिन, तो अगले दिने के लिए शिकायतों की बाल्टी भर जाती थी।
लेकिन उनके सामने आने भर से ही, हमारे गुस्से की लहर ठंडी सी हो जाती थी।
पर कहते हैं ना, अकसर जो हम चाहते हैं, वैसा होता नहीं हैं |
हम किसी से जुड़ें, और वो पूरे जीवन हमारे साथ रहे, ऐसा हमारी किस्मत में ही नहीं है।
खुदा से यही शिकायत रहेगी हमारी, की क्यों तूने हमारी ऐसी तकदीर बनाई | किसी से जुड़ने से पहले ही क्यू लिख दी तूने हमारी जुदाई॥

Tags :  lost time new year change bezubaan_khyaal

शीर्षक : बिता हुआ वक़्त

Nov 12

बीते हुए साल हम पर कई जुर्म ढाए है | कहीं ना सुनी हो ऐसी अनकहे किसी सुनाए है |
कुछ लोगों ने जीते जी हमारे, हमें नरक के दर्शन कराये है |
अपनी आदत लगा कर वो खुद जो आगे निकल आए है ......
किस्मत और वक़्त को तो कई दफा बदलते देखा हम ने |
लेकिन ताज्जुब तो तब हुआ, जब आपनो की महफिल में हम अनजान बताये गए है।
आखिरऐसा भी क्या दोष था हम में जो हमारे अपने ही बदल गए है|

Tags :  self dependent courage cruel world bezubaan_khyaal

शीर्षक : आत्मनिर्भर

Nov 12

थोड़ी हिम्मत रख, दूसरों के सामने अपनी बात रख । कोई ना सुने अगर बात तेरी, तो उची अपनी आवाज रख। ये खुदगर्जो की दुनिया है, यहां बस सबको अपनी पड़ी है। तेरी कोई परवाह नहीं करेगा यहा, तू खुद अपना ख्याल रख ।।